ई-बरिस्ता एक ऐसा मंच है जहाँ हम सब किसी भी विषय पर आपस में चर्चा कर सकते हैं...एक सार्थक चर्चा कर सकते हैं. ई-बरिस्ता में एक माह में हम दो विषयों को अपनी चर्चा का केंद्र-बिन्दु बनायेंगे. पहले विषय पर हमारी चर्चा 1 तारीख से 15 तारीख तक और दूसरे विषय पर चर्चा 16 तारीख से 30/31 तारीख तक चला करेगी.

इन विषयों पर आपसे आलेखों की अपेक्षा रहेगी जो सम्बंधित विषय पर गंभीरता से प्रकाश आरोपित करके विषय पर सही राह सभी को दिखा सकेंगे. आप सभी से ये भी अपेक्षा रहेगी कि अपने आलेख भेजने के साथ-साथ आप अपने मित्रों और सहयोगियों से भी सम्बंधित विषय पर आलेखों को प्रेषित करवाएंगे.

आलेखों का प्रकाशन नित्य किया जायेगा किन्तु निश्चित समयावधि के बाद प्रकाशन संभव नहीं होगा. अतः आप सभी विषय की निर्धारित तिथि तक अवश्य ही आलेख प्रेषित करियेगा...

आपके सुझावों, आलेखों और टिप्पणियों का इंतज़ार रहेगा.

कृपया आप अपने आलेख, सुझाव, टिप्पणी आदि हमें ebaristaa@gmail.com पर मेल करें.

रविवार, 1 जनवरी 2012

नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ आलेख आमंत्रण

नये वर्ष की शुभकामनायें देते हुए आप सभी से 01 जनवरी 2012 से 15 जनवरी 2012 की समयावधि में ई-बरिस्ता के लिए दिये गये विषय पर चर्चा के लिए आलेख भेजने का निवेदन है। आशा है कि आप सहयोग करेंगे।
आभार
इस बार के निर्धारित किये गए विषय के बारे में विस्तार ने निम्नवत है....

ई-बरिस्ता सार्थक चर्चा के लिए बनाया गया आपका ही मंच है. पिछले कुछ माह से देश में लगातार जन लोकपाल बिल को लेकर माहौल बना हुआ है. एक वर्ग ऐसा है जो देश में लोकपाल को लेकर मची हलचल के लिए अन्ना के अनशन को प्रभावी मानता है जबकि एक वर्ग ऐसा भी है जो इसके पीछे मीडिया का हाथ बताता है...इस दूसरे वर्ग का कहना है कि इसी कारण से अन्ना टीम ने अपने लोकपाल बिल में मीडिया को शामिल नहीं किया है.....

देश में पिछले ग्यारह साल से अनशन कर रही इरोम शर्मीला का नाम हो अथवा ६८ दिनों तक अनशन के बाद मौत का शिकार हुए निगमानंद ऐसे नाम हैं जो देश के सामने नहीं आ सके हैं...ऐसे में कहीं न कहीं मीडिया की भूमिका चर्चा में आती ही है...बस इसी कारण ई-बरिस्ता ने भी अपनी चर्चा का विषय मीडिया को बनाया है. इस बार का विषय है "अन्ना आन्दोलन को लोकप्रियता क्या मीडिया के द्वारा मिल रही है?"

इस मुद्दे के पक्ष या विपक्ष में अपने विचार हमें ebaristaa@gmail पर मेल करें...आपके विचारों का प्रकाशन १ जनवरी २०१२ से १५ जनवरी २०१२ तक किया जायेगा.